
कैसे माइकल जैक्सन अपनी मौत को हरा नहीं पाए ।
दोस्तों,यह फैक्ट महान म्यूजिशियन माइकल जैकसन की लाइफ से है। दोस्तों आप में से कई लोग माइकल के फैंस होंगे लेकिन आप भी शायद यह ना जानते हो कि माइकल 150 साल तक जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने घर पर ही 12 डॉक्टरों को जॉब पर रखा हुआ था जो रोजाना माइकल के बाल से लेकर पैर के अंगूठे तक की जांच करते थे 15 लोग उनकी डेली रूटीन और वर्कआउट शेड्यूल मॉनिटर करते थे। यहां तक कि ऐसे लोगों को तैयार रखा हुआ था जो जरूरत पड़ने पर ऑर्गन्स की माइकल को डोनेट कर सके ।लेकिन अफसोस की बात है कि इतनी अहमियत के बाद भी 25 जून 2009 को 50 वर्ष की उम्र में उनके दिल में काम करना बंद कर दिया और इस दुनिया ने एक नयाब सितारा खो दिया जैक्सन ने मौत को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन मौत ने उसे आ पकड़ा।
तो क्या हम माइकल की जिंदगी से कुछ सीख सकते हैं? दोस्तों, दुनिया एक धोखे का घर है मकड़ी का जाल की तरह यह कब बिखर जाएगा कोई नहीं जानता इसलिए हर दिन हर पल को जितना खुशनुमा होगा उतना कम है।
हमारी कोशिश भी आपके इस कीमती वक्त को खुशनुमा करने की रहती है इसलिए जुड़े हमारे साथ और फैक्टिफाइड हिंदी को अभी सब्सक्राइब कर ले।