
कैसे माइनस टेम्प्रेचर वाली जगह पर लोग अपने घर में रह पाते हैं!
दोस्तों कनाडा और अमेरिका के कईं हिस्सों में बर्फ ही बर्फ होती है टेम्परेचर भी –5, -10 डिग्रीज सेल्सियस कोई बहुत बड़ी बात नहीं। लेकिन फिर भी हम किसी रिश्तेदार के साथ वीडियो कॉल पे या फिर टीवी पर देखते हैं कि जहां टेम्परेचर माइनस में होता है बाहर बर्फ गिर रही होती हैं वहीं वह के लोग एक सूती कपडा पहने हुए होते हैं। जबकि हमारे यहाँ तापमान 10 के निचे गिरता नहीं की कम्बल रजाई से हम बहार नहीं निकलते। हमने हालिवुड मूवीज़ में भी देखा है कि घर में घुसते ही सबसे पहले लोग अपने मोटे मोटे कोट उतारते हैं!
तो क्या घर के अंदर उन्हें ठण्ड नहीं लगती या दोस्तों कभी आपने इस बारे में सोचा है नहीं सच सच बताना कमैंट्स में।तो दोस्तों जिनको नहीं पता उनको बता दूँ की इसका कारण यह है कि वहां घर के बाहर चाहें कितनी भी ठंड पड़े घर के अंदर का तापमान 25° यानी की नॉर्मल ही रहता है। क्योंकि जैसे हम गर्मी में एसी चलाते हैं वे लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी हीटिंग पूरे घर को गर्म रखती है ।