
कैसे शूट हुआ था फिल्म ब्लैक का ये सीन!
दोस्तोँ यह फैक्ट जुड़ा है हिंदी फिल्म ब्लैक से जिसका यह अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी का बर्फ वाला यह सीन खूब पॉपुलर हुआ। लेकिन दोस्तों, क्या आप जानते हैं की इस सीन में गिरने वाली अर्फ असली नहीं है। फ़िल्में हमारी कल्पना को एक उड़ान देने का काम करती हैं और कैमरा पर एक ख़ास तरह की सेटिंग दिखाने के लिए फिल्ममेकर्स को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं यह उसकी झलक भर है।
दरअसल 2004 में फिल्म ‘ब्लैक’ की शूटिंग चल रही थी। बर्फ गिरने के और बर्फीले इलाके के सीन दिखाने के लिए पूरी टीम जनवरी में शिमला पहुंची। लेकिन बदकिस्मती से कईं दिन तक शिमला में बर्फ नहीं पड़ी दूर दूर तक बर्फ का कोई नामोनिशान नहीं था! चूँकि कुछ शॉट्स में बर्फ दिखाना महत्वपूर्ण था इसीलिए नकली बर्फ दिखाने की तरकीब सोची गई। फिर क्या था! शिमला की मार्किट से ढेर सारा नमक प्रोडक्शन वालों ने खरीद लिया मुंबई से बर्फ बनाने की मशीनें भी मंगाई गई।फिर शूटिंग के दिन सुबह 4 बजे नकली बर्फ के साथ शूटिंग की गई। लोकल लोग इस नकली बर्फ के नजारे को देखकर हैरान रह गए। बर्फ इतनी असली लग रही थी कि वह उसे हाथ लगाकर देख रहे थे। कुछ कुत्ते भी नमक को बर्फ समझकर चाट रहे थे। इस तरह फिल्म की शूटिंग तो पूरी कर ली गयी लेकिन फिर पता चला कि उसके अगले ही दिन शिमला में भारी बर्फ भारी हुई!