Home शिक्षा कैसे सैंडविच को बनाने में 6 महीने का टाइम लगा!!

कैसे सैंडविच को बनाने में 6 महीने का टाइम लगा!!

दोस्तों यह फैक्ट जुड़ा है हमारे खाने से। दोस्तों हमारे घर की किचन में या फिर किसी रेस्टॉरेंट के खाने में ऐसे कईं इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता हैं जो हमारी लोकेशन से हज़ारों कम दूर त्यार होते हैं। हम तो बड़ी ही आसानी से इन इंग्रेडिएंट्स को फ्रिज से निकाल कर इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन कभी यह नहीं सोचते की इन चीज़ो को बनाने के लिए कितनी म्हणत लगी होगी। लेकिन जब एक आदमी ने यह फैसला किया की वो एक ऐसा सैंडविच बनाएगा जिसके सभी इंग्रेडिएंट्स वो खुद तैयार करेगा तो यह दुनिया के कईं लोगों के लिए एक ऑय ओपनर साबित हुआ ।यह कहानी है एंडी जॉर्ज की जिसे सिर्फ एक सैंडविच के इंग्रेडिएंट्स उघाने और उस सैंडविच को बनाने में 6 महीने का टाइम लगा और इस सैंडविच को बनाने में एंडी ने खर्च किये 1500 डॉलर्स या फिर 11 लाख रूपए से भी ज्यादा। अपने यूट्यूब चैनल हाउ टू मेक एवरीथिंग के लिए एंडी जॉर्ज ने सैंडविच ब्रेड के लिए गेहूं उगाई अण्डों और चिकन के लिए मुर्गा पाला और यहाँ तक की तेल के लिए सूरजमुखी के पौदे भी उगाये।

यही नहीं नमक के लिए यह शक़्स एक फ्लाइट से समुन्द्र का पानी तक लेने गया ताकि उस से नमक निकाला जा सके। सच में यह कमाल का एक्सपेरिमेंट था। आप भी कमाल हैं जो हर हफ्ते आते हैं अपना कीमती टाइम हमारे साथ साझा करने और कुछ नया सिखने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *