Home आश्चर्यजनक तथ्य कोयल कौए के घोंसले में अपने अंडे क्यों देती है?

कोयल कौए के घोंसले में अपने अंडे क्यों देती है?

दोस्तों हम इंसानों को लगता है कि केवल हम ही चालाक और शातिर होते हैं पर सच तो दोस्तों ये है कि शातिरता के मामले में पशु पक्षी भी किसी से कम नहीं है…अब कोयल को ही देख लीजिए….दोस्तों हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि कोयल अपने अंडे कौए के घोसले में देती है….पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कोयल ऐसा क्यों करती है …दरअसल दोस्तों बाग में कू कू करने वाली कोयल असल में काफी शातिर और चालाक होती है…कोयल अपनी जिंदगी मौज में काटती है और कभी घोंसला नहीं बनाती है ऐसे में जब प्रजनन का समय आता है तो उन्हें घोसलें की जरुरत पड़ती है…. साइंटिस्ट के मुताबिक कोयले के पंख Sparrow Hawk पक्षी की तरह होते हैं जो एक लड़ाकू पक्षी है और दूसरे पक्षियों को परेशान करने के लिए जाना जाता है..कोयले भी अपने पंखों से ही कौए और दूसरे पक्षियों को डराती धमकाती है और जबरन कौए के घोसलें में अपने अंडे रखती है अंडे एक जैसे होने की वजह से कौआ भी इनमें फर्क नहीं कर पाता ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *