Home शिक्षा कोरोना महामारी के वक़्त एक शोध में बताया गया था शराब को इसकी दवाई !

कोरोना महामारी के वक़्त एक शोध में बताया गया था शराब को इसकी दवाई !

दोस्तोँ, चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। अकेले चीन में ही कोरोना वायरस के चलते दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके कईं केसेस हमारे देश भारत में भी पाए गए हैं! लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में इस बिमारी के बारें में दर और अफवाहे फैलाने का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन दोस्तों इस से घबराने या पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है यहाँ पूरी दुनिया में इसके इलाज की चर्चा हो रही है वहीं हमारे देश में कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तरह तरह के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं शराब से तो कहीं गांजे के कश से कोरोना वायरस के इलाज के दावे किए जा रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक हिंदी न्यूज़पपेर की इस कटिंग में लिखा है कि एक रिसर्च में बात सामने आई है कि शराब याने की अल्कोहल कोरोना वायरस को मार देती है और तो और यह भी लिखा है की यह कोई मजाक नहीं है बल्कि जर्मनी में इस बारे में शोध हुआ है लेकिन दोस्तों ज्यादातर फेक न्यूज़ की तरह खबर में कहीं भी यह जिक्र नहीं है कि रिसर्च किसने किया है।
लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादूँ यह महज़ एक अफवाह है और WHO की गाइडलाइन्स के मुताबिक कोरोना के इलाज के लिए कोई भी स्पेसिफिक दवाई या चीज़ अभी तक नहीं मिल पायी हैं। हाँ उनके गाइडलाइन्स में अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथ साफ़ करने के लिए ज़रूर कहा गया था। शायद इसी को तोर मरोड़ कर किसी सनसनीखेज़ रिपोर्टर ने यह खबर बनाई होगी। लेकिन दोस्तों मैं आपसे कहना चाहता हूँ की डरें या भ्रमित न हो। कोरोना के अधिकतर पेशेंट्स को फ्लू की ट्रेडिशनल दवाइओं से ठीक किया जा रहा है और उम्मीद है जल्द ही इसका सटीक इलाज भी मिल जाएगा। याद रहे ‘फियर इस मोर कंटगीयस देन दी वायरस’ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *