
कौनसी विचित्र रहस्यमयी झील है जिसमे जो भी जाता है पत्थर में बदल जाता है?
तस्वीरें बहुत कुछ बयान करती हैं इस फैक्ट में भी फोटोग्राफर निक ब्रांड्ट के द्वारा क्लिक की गयी कुछ झील की ऐसी तस्वीरें हैं जो हैरान करती हैं। अगर आप अभी तक समझ नहीं पाएं हैं तो आपको बतादे की यह स्टेचू असली पशु पक्षियों के हैं और यह इस फोटोग्राफर को मिले उत्तरी तंज़ानिया की नेत्रों लेक के पास। दरअसल लेक नेत्रों फिल्मों में दिखने वाली उस जादुई झील की तरह है जिसके पानी को जो भी छुएगा वह पत्थर में बदल जाएगा।
निक ने अपनी किताब अक्रॉस थे रावजद लैंड में यह लिखा है की इस झील में नमक और सोडा की मात्रा बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से इसके कांटेक्ट में आते ही चीज़े कैल्सिफिएड होकर जमने लगती है और पत्थर की बन जाती हैं। इस लेक के पानी में अल्कलाइन का स्तर पीएच9 से पीएच 10.5 के बीच है यानी अमोनिया जितना अल्कलाइन। पानी में ज्वालामुखी की राख में पाए जाने वाले ऐसे तत्व भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल मिस्रवासी ममी को सुरक्षित रखने के लिए करते थे।यहि कारण है की इस झील में जानवरों और पक्षियों के शरीर प्रेज़रव रहे और ममी में तब्दील हो गए!