
क्या आपको चाहिए ये पिज़्ज़ा की स्मेल वाला परफ्यूम??
दोस्तोँ आपको पिज़्ज़ा कितना पसंद है?क्या पिज़्ज़ा डिलीवर होने के बाद बॉक्स खोलते हुए इस से आने वाली खुशबु आपको मदहोश कर देती है? अगर हाँ तो दोस्तों क्या आप जानते हैं की मशहूर पिज़्ज़ा चैन पिज़्ज़ा हट ने अपने कस्टमर्स की इसी क्रेविंग के लिए कुछ साल पहले एक पिज़्ज़ा परफ्यूम भी लांच किया था जिस से फ्रेश वुड फायर्ड ओवन पिज़्ज़ा की शानदार खुशबु आती थी।
दरअसल इस ख़ास लिमिटेड एडिशन पिज़्ज़ा हट परफ्यूम को कनाडा में पिज़्ज़ा hut के फेसबुक पेज पर 1 लाख fans पूरे होने की ख़ुशी में लांच किया गया था और ऐसी सिर्फ 110 परफ्यूम बॉटल्स को ही पिज़्ज़ा के फैंस के बीच बांटा गया था । तो क्या आप भी किसी पार्टी में पिज़्ज़ा से महकते हुए जाना चाहते हैं निचे कमैंट्स में मुझे ज़रूर बताएं।