
क्या आपने इन अनोखे फ्लोटिंग होटल्स के बारे में सुना है?
दोस्तों कश्मीर में house boats का मज़ा आपमें से कईओं ने लिया होगा। तैरते हुए यह कमाल के होटल रहने का एक अलग ही एक्सपीरियंस देते हैं। लेकिन फीफा 2022 के लिए क़तर ने श्रीनगर के इन हउसबोट्स से inspire होकर दर्जन से भी ज्यादा फ्लोटिंग होटल्स बनाने का प्लान बनाया है। और ऐसा वो इसलिए कर रहा है क्यूंकि 2022 में वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर से लाखों फुटबॉल फंस क़तर पहुंचेंगे जिन्हे accommodate करने के लिए ही क़तर यह होटल्स बना रहा है।