Home शिक्षा क्या आपने कभी तालाब के अंदर डूबे पार्क को देखा है?

क्या आपने कभी तालाब के अंदर डूबे पार्क को देखा है?

दोस्तों, कुदरती आएना तो इस दुनिया के अजूबों का एक सैंपल था, दुनिया के हर हिस्से में आपको कुछ ना कुछ अजब-गजब देखने को मिल ही जाएगा ।जब ऑस्ट्रिया के इस बात को भी देख लीजिए जहां साल के 11 महीने तो लोग किसी भी और पार्क की तरह उसमे घूमने जाते हैं लेकिन साल में एक महीना ऐसा भी आता है इस पार्क में लोग शेर करने की वजह स्कूबा डाइविंग करने के लिए आते हैं । जी हां दोस्तों , आपने सही सुना, ऑस्ट्रिया के ट्रेगोस में स्थित यह पार्क ग्रीन लेक नाम से जाना जाता है ।दरअसल इस पार्क के बगल में एक बड़ा सा तालाब है और जब गर्मियों में पहाड़ों से बर्फ पिघलती है तो इस तालाब में पानी का लेवल काफी बढ़ जाता है। इसकी वजह से बगल में ही स्थित यह पार्क भी डूब जाता है डूबने के बाद के पेड़ और पानी में डूब जाते हैं और यह पानी के नीचे आर्ट जैसा नजर आता है ऐसा लगता है जैसे कोई मॉडल तैयार किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *