
क्या आपने हेलीकॉप्टर मनी का नाम सुना है?
दोस्तों क्या आपने हेलीकॉप्टर मनी का नाम सुना है और अगर सुना है तो क्या आप जानते हैं की हेलीकाप्टर मनी क्या होती है ? अगर नहीं तो दोस्तों आपको बता दूँ की हेलीकाप्टर मनी का इस्तेमाल किसी देश की डूबती हुई अर्थव्यवस्था को एक गहरी मंदी से बाहर निकालने के इरादे से किया जाता है। आज जब कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में वैश्विक मंदी के आसार बन चुके हैं तब दुनिआ के कईं देश जैसे जापान अमेरिका कनाडा और साउथ कोरिया जैसे देश अपने नागरिकों के हाथों में पैसे थमा रहे हैं जिस से मार्किट में डिमांड की कमी न आये। दोस्तों मंडी से बचने के इस उपाय को हेलीकाप्टर मनी का इस्तेमाल कहते हैं।
इसमें होता क्या है की रिज़र्व बैंक नोटों को प्रिंट करता है और सरकार को दे देता है ताकि वह जनता में बाँट दे जिससे लोग अपनी मूलभूत ज़रूरतों को पूरा कर सकें। डिमांड बनी रहते है तो मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई ठप्प नहीं पड़ती और अर्थव्यवस्था ज्यादा धीमी पड़ने से बच जाती है। वहीँ दोस्तांहेलिकॉप्टर मनी की मदद से देश की अर्थव्यवस्था में रुपये की सप्लाई तो बढ़ जाती है लेकिन देश की करेंसी की वैल्यू कम हो जाती है यानी आगे आने वाला टाइम उन्ही गरीबों के लिए थोड़ा ज्यादा मुश्किल हो जाता है जिनके लिए आज यह पैसा बाजार में उतरा जाता है इसीलिए हेलीकाप्टर मनी का इस्तेमाल सरकारें बड़ी सोच समझ के ही करती हैं।