
क्या आप इस गृह के सबसे उम्रदराज पेड़ के बारे में जानते हैं?
दोस्तों आपने 200 या 300 साल पुराने पेड़ों के बारे में सुना होगा और शायद कुछ ने देखें भी होंगे ।लेकिन क्या आप इस गृह के सबसे उम्रदराज पेड़ के बारे में जानते हैं?जानेंगे कैसे क्यूंकि यह कहाँ है और किस कंडीशन में है इसकी पूरी जानकारी सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है! दोस्तों यह कमाल की कहानी है मेथुसेलाह की जो 4850 साल से भी ज्यादा पुराण ग्रेट बेसिन ब्रिस्टलीकोन पाइन प्रजाति का एक विशालकाय पेड़ है।
यह कैलिफ़ोर्निया अमेरिका की इनयो काउंटी में ही कहीं स्थित है लेकिन एक्साक्ट्ली कहाँ यह सिर्फ गिने चुने लोग ही जानते हैं । यह दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है इसका पता एड्मोंड स्कूलमानन नाम के एक वैज्ञानिक ने लगाया था जब उन्होंने इसके तने में 4600 से भी ज्यादा रिंग्स गिनी थी।
हर एक रिंग एक साल को रिप्रेजेंट करती है और सिर्फ इन रिंग्स को देखकर ही यह पता लगाया जा सकता है की उस साल मौसम कैसा रहा होगा और क्या कंडीशंस favorable थी की नहीं । दोस्तों यह पेड़ खुद में समय और मौसम का एक ऐसा रिकॉर्ड समाये हुए है जिसकी तुलना किसी भी ऐसे और रिकॉर्ड से नहीं की जा सकती और इसीलिए यह बेहद ख़ास है और इसे आम नज़रों से छिपा कर रखा गया है।