Home सामान्य ज्ञान क्या आप उसैन बोल्ट से भी तेज दोड़ने वाले इस व्यक्ति को जानते हैं?

क्या आप उसैन बोल्ट से भी तेज दोड़ने वाले इस व्यक्ति को जानते हैं?

दोस्तों कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे ये बताया जा रहा था की वीडियो में दिख रहा शख्स उसेन बोल्ट से भी ज्यादा तेजी से दौड़ सकता है जिसके बाद लोग उन्हें ओलंपिक में भेजने की मांग कर रहे हैं । वीडियो में दिख रहा शख्स श्रीनिवास हैं  दरअसल, श्रीनिवास भैंसों के जोड़े के साथ कीचड़ में दौड़ रहे हैं  जबकि बोल्ट ने एथलीटों के साथ प्रॉपर रेस में दौड़ का रिकॉर्ड बनाया है।दोस्तों आपको बता दूँ की श्रीनिवास गौड़ा पैडी हैं, जो एक बफेलो रेस में भैंस के साथ दौड़ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि श्रीनिवास ने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकंड में ही पूरी कर दी, जबकि 142.50 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की। हैरानी की बात यह है की 9.55 सेकंड का समय वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी बेहतर है। 100 मीटर की फर्राटा सबसे कम समय में पूरी करने का रेकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम है, जिन्होंने इसे 2009 में 9.58 सेकंड में पूरा कर लिया था। श्रीनिवास का यह विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोग उनकी तुलना उसेन बोल्ट से करने लगे। भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से तो उन्हें ट्रेनिंग का मौका देने की मांग करते हुए ओलिंपिक के लिए भारत की पदक की उम्मीद भी बताया।जिसके बाद रिजिजू ने भी रिप्लाय किया, ‘मैं कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को साई के टॉप कोचों से ट्रायल के लिए कॉल करूंगा। आम तौर पर ऐथलेटिक्स में ओलिंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, जहां मानवीय शक्ति और धीरज को परखा जाता है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत में कोई भी प्रतिभा बिना छोड़े नहीं रहे। और ऐसा भी माना जाता है की रिजजू ने श्रीनिवास को ट्रेनिंग के लिए बुलाया भी लेकिन  श्रीनिवास ने रिजजू के इस मांग को यह लहते हुए ठुकरा दिया की वह इस तरह का कोई भी काम करने में दिलचस्पी नहीं रखते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *