Home अन्य क्या आप उस हाथी के बारें में जानते हैं जिसे हत्या के जुर्म में फांसी से लटका दिया था?
अन्य - कहानी - May 25, 2021

क्या आप उस हाथी के बारें में जानते हैं जिसे हत्या के जुर्म में फांसी से लटका दिया था?

दोस्तोँ कईं खूंखार अप्राधिओं को मौत की सजा मिलते हुए तो हमने कईं बार सुना है लेकिन क्या कभी आपने किसी हाथी को फांसी की सजा सुनाए जाने के बारे में सुना है?नहीं सुना तो मैं आपको बताता हम murderous मैरी की कहानी जो 5 टन का एसीआई हाथिनी थी और जिसे मर्डर के आरोप में फांसी पर टांग दिया गया था। टेन्नेस्सी अमेरिका की एक सर्कस में काम करने वाली मैरी ने जब एक दिन अपने नौसिखिये ट्रेनर को जान से मार दिया तो लोकल जनता किल दी एलीफैंट किल दी एलीफैंट के नारे लगाने लगी..एक आदमी ने तो मैरी पर 5 राउंड भी दागे लेकिन वह मैरी को मार न सका।

लोकल लीडर्स की चेतावनी के बाद सर्कस का बहिष्कार न हो इस से बचने के लिए उसके मालिक चार्ली स्पार्क्स ने सोचा की इसका एक ही उपाय है की घायल हाथी को पब्लिक के सामने ही मार दिया जाए। अगले ही दिन मैरी को रेल से टेन्नेस्सी की उनकी काउंटी ले जाया गया यहाँ मैरी की पब्लिक एक्सेक्यूटिव की तईयारी की गयी थी और फिर 2500 लोगों की मौजूदगी में इंडस्ट्रियल डेरिक क्रेन की मदद से मैरी को गर्दन से टांग कर फांसी दे दी गयी। अब इसपर मैं क्या ही कहूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *