
क्या आप खूबसूरत जगमगाते हुए इस बीच के बारे में जानते हैं ?
दोस्तों क्या आप खूबसूरत जगमगाते हुए बीच के बारें में जानते हैं। नहीं, नहीं मैं गोवा के रंगीन लाइट्स से भरे बीचेस की बात नहीं कर रहा मैं बात कर रहा हूँ कुदरती तरीके से जगमगाते हुए इस खूबसूरत बीच की। यह है मालदीव्स में स्थित वडु बीच जो यहाँ तट की रेत पर पाए जाने वाले फाइटोप्लैंकटन नमक छोटे समुद्री जीवाश्नुओं के कारण आधी रात में देखने पर ऐसा लगता है मनो यहाँ कोई लाइटिंग शो चल रहा हो।
वैज्ञानिकों का कहना है की जब यह फ्य्तोप्लांकटोंस उत्तेजित होते हैं तब यह लाइट एमिट करते हैं और फिर समुंद्री लहरें इन जीवाश्नुओं को अपने साथ बहकर इस बीच पर एक खूबसूरत नज़ारा पेश करते हैं।