
क्या आप जंक्शन टर्मिनल का मतलब जानते हैं?
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की रेल सफर के दौरान जो जंक्शन टर्मिनल और स्टेशन आते हैं उसका क्या मतलब होता है? अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल इंडिया में रेलवे स्टेशनों को चार भागों में बांटा गया है -टर्मिनल और स्टेशन। अगर किसी रेलवे स्टेशन के नाम के साथ टर्मिनल लिखा हो तो समझ जाइए कि इसके आगे रेलवे ट्रैक नही है यानि ट्रेन जिस दिशा से आई है उसी दिशा में वापस जाएगी। जबकि रेलवे स्टेशन के नाम के साथ अगर सेन्ट्रल लिखा हो तो समझ जाइये की उस शहर में एक से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं और उस स्टेटों के नाम के साथ सेन्ट्रल लिखे होने का मतलब यह है कि यह स्टेशन उस शहर का सबसे ज्यादा बुसीरेलवे स्टेशन है। जबकि रेलवे जंक्शन वह स्टेशन होता है जहां से दो रेलवे लाइनें दो अलग-अलग दिशाओं में जाती है या फिर मिलती है । ये लाइन्स ‘य’ के आकार में होती है। एक आम रेलवे स्टेशन से एक या दो रेलवे ट्रैक अप और डाउन करते है। आसान शब्दों मे इसमें एक एंट्री के लिए और एक एग्जिट लिए ट्रैक होते! यह हैं तो आम सी नज़र आने वाले बातें लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते। इसीलिए बताना ज़रूरी है!