
क्या आप जानते हैं अफ्रीका की इस बेहद खास जगह के बारे में।
दोस्तोँ जब कोई अफ्रीका कहता है तो आपके ज़ेहन में डार्क skinned लोगों के अलावा बीहड़ सूखी ज़मीन ही आती होगी क्यों? लेकिन क्या आप जानते हैं की अफ्रीका के सबसे ऊँचे माउंटेन पीक माउंट किलिमंजारो पर आपको दुनिया में मौजूद हर तरह का इकोलॉजिकल सिस्टम देखने को मिल जाएगा इसमें रेन फॉरेस्ट्स से लेकर रेगिस्तान और कल्टिवेटेड लैंड से लेकर दलदल तक शामिल है।
यही नहीं अपनी इकोलॉजिकल डाइवर्सिटी की वजह से mt.किलिमंजारो दुनिया का एक अनूठा पहाड़ है जिसे पांच अलग अलग क्लाइमेट ज़ोन्स में बाँट रखा है।