
क्या आप जानते हैं इंटरनेट का भी होता है अपना एक virtual मैप।
इस योर ओन फैक्ट में Sahil संजय रोडे लिखते हैं की इंटरनेट का भी एक अपना वर्चुअल मैप बनाया गया है जिसे आप भी www.internet-map.net पर जाकर देख सकते हैं इसमें होता क्या है की यह जितने भी सर्किल आपको दिख रहे हैं यह सब वेब्साइट्स हैं।
जिसका जितना बड़ा सर्किल उसपर उतना ज्यादा ट्रैफिक। इस वेबपेज पर आप 2011 तक कैटेलॉग हुई साड़े 3 लाख से भी ज्यादा websites का एक map देख सकते है जिसमे अलग अलग देशों की वेबसाइट्स के सर्कल्स के रंग भी अलग अलग दिखाए हुए देते हैं।
इस इंटरनेट मैप की मदद से आप किसी रीजन या देश की टॉप रैंकिंग वेब्सीटेस के बारे में तो जान ही सकते हैं साथ ही वेबसाइट के आपस में लिंक्स के बारे में भी आपको यहाँ जानकारी मिल जाएगी। तो मौका लगे तो इंटरनेट मैप का एक अनुभव ज़रूर कीजियेगा।