
क्या आप जानते हैं की थर्मल स्कैनिंग मशीन क्या है?
दोस्तों अभी पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है ऐसे में आपने देखा होगा की ऑफिस, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट आदि जगहों पर लोगों को थर्मल स्कैनिंग मशीन से जांचा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की थर्मल स्कैनिंग मशीन क्या है? या फिर ये की जब कोरोना वायरस नया है तो मशीन क्या स्कैन करता है और कैसे पता करता है कि व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है या नहीं?तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की थर्मल स्कैनिंग मशीन एक तरह का थर्मोमीटर ही है, जो कि इंसान के बॉडी को बिना टच किये ही उसका तापमान बता सकता है। दरअसल कोई भी सतह अपने तापमान के समानुपात में ऊर्जा का विकिरण(RADIATION) करती है। उदाहरण के तौर पर सूर्य से प्रकाश आना। उसी विकिरण को नापकर सतह का तापमान ज्ञात किया जा सकता है।ये कोरोना वायरस के संक्रमण का पता नहीं लगता, सिर्फ तापमान बताता है, अगर तापमान सामान्य से ज्यादा यानी 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है तो व्यक्ति को आइसोलेट करके अन्य जांच की जाती है।