
क्या आप जानते हैं ट्रेन में RAC टिकट का मतलब क्या होता है?
दोस्तोँ क्या आप जानते हैं ट्रैन में RAC टिकट का मतलब क्या होता है और यह क्यों दी जाती है?अगर नहीं जानते तो बतादू की RAC का मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन और यह यात्रा के लिए एक मान्य टिकट होती है जिसमें यात्री को सीट दी जाती है बर्थ नहीं और बर्थ के लिए यात्री वेटिंग में रहता है आरएसी के बदले यात्री सोने के लिए पूरी बर्थ की मांग नहीं कर सकता।
वहीँ अगर बाहिरी मौके पर अगर कोई टिकट कैंसिल करवाता है या ट्रैन पर नहीं चढ़ता उस सीट को RAC टिकट धारक को ट्रांसफर कर दिया जाता है। समझे कुछ अगर हाँ तो पोस्ट को लाइक दिए बिना मत जाना।