
क्या आप जानते हैं पॉसपोर्ट से जुड़ी ये बातें!
दोस्तों आप में से कितने लोगों के पास पासपोर्ट है? विदेश जाने के लिए यह एक इंटरनेशनल आईडी की तरह होता है जो आपको नागरिकता बताता है । यहं कुछ देश के पासपोर्ट की दुनिया में बहुत इज्जत है वहीं कुछ देशों के पासपोर्ट बदनाम है। अपने देश की बुरी छवि के चलते भारत के पासपोर्ट पर भी दुनिया के कई देश वीजा ऑन अराइवल देने को तैयार हो जाते हैं । जिसमे आप प्लेन से उतर कर उसी देश में भी वीसा पा सकते हैं। अप्लाई करने और डॉक्यूमेंटेशन के झंझट से बचा जा सकता है ।
लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट किस देश का है ? अगर नहीं, तो आपको बता दूं कि जापान का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज्यादा रिस्पेक्टेड पासपोर्ट माना जाता है। जापानी पासपोर्ट के दम पर आपको दुनिया के 190 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल जाती है । है ना कमाल की बात !