Home सामान्य ज्ञान क्या आप जानते हैं राजस्थान के सभी बड़े शहरों का अपना कलर कोड है?

क्या आप जानते हैं राजस्थान के सभी बड़े शहरों का अपना कलर कोड है?

दोस्तोँ जयपुर को पिंक सिटी कहते हैं यह तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की राजस्थान की सभी मेजर सिटीज के अपने अपने कलर थीम्स हैं। जैसे ही जोधपुर को ब्लू सिटी कहते हैं और बीकानेर को दी रेड सिटी। दरअसल यह रंग इन शहर और इनसे जुडी रियासतों की अपनी अलग पहचान रखने का एक जरिया भर थे।

जयपुर की बिल्डिंग्स हमेशा से गुलाबी नहीं थी यह तो 19वी सदी में महाराजा सवाई राम सिंह की एक रानी की ज़िद पर सभी नयी बिल्डिंग्स को गुलाबी रंगा गया क्यूंकि पिंक उनका favorite कलर था। अब उदयपुर की बात करें तो वहां का महल और ज्यादातर इमारते मार्बल से बनी हैं और इसी आइकोनिक वाइट मार्बल से इस शहर को तब वाइट सिटी होने की पहचान मिली है।

वही जोधपुर और बूंदी में आपको अदितकार घर और इमारतें नीली ही रंगी दिखेगी इसके पीछे इतिहासकार यहाँ पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी को कारण मानते हैं। चूँकि नीला रंग सनलाइट के लिए एक अच्छे रिफ्लेक्टर का काम करता है इसीलिए यह रंग इनके शहर को ठंडा रखने का काम करता है। तो दोस्तों आप किस रंग की सिटी में जाना पसंद करेंगे निचे कमैंट्स में मुझे ज़रूर बताना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *