
क्या आप जानते है कि लगातार बढ़ रही है हिमालय कि ऊंचाई ?
दोस्तों, क्या आप जानते हैं, माउंट एवेरेस्ट, जो दुनिया का हाईएस्ट माउंटेन पीक है, की हाइट लगातार बढ़ रही है ?और क्या आप जानते हैं कि वो पहले से और ज्यादा ऊँचा होता जा रहा है ? जी हाँ 1953 में तेनसिंग हिल्लारी की जोड़ी ने इस पर सबसे पहले फ़तेह हासिल की थी लेकिन तब से अब तक एवेरेस्ट की हाइट 2.5 मीटर से भी ज्यादा बाद चुकी है। ऐसा क्यों हो रहा है? अभी एक्सप्लेन करता हूँ । तो दोस्तों आप जानते होंगे की हमारे प्लेनेट पर जितना भी लैंडमास है, जाने की ज़मीन है, वह टेकटोनिक प्लेट्स पर टिकी हुई है और यह टेकटोनिक प्लेट्स हमेशा मूव करती रहती हैं, आपस में टकराती रहती हैं जिसका पता हमे कभी भूकंप और कभी सुनामी से चलता है ।
हिमालयाज जिस रेंज को हम यंग फोल्ड माउंटेन्स भी कहते हैं ऐसी ही दो टेकटोनिक प्लेट्स के टकराने से 4 से 5 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर पहली बार नज़र आये थे, यह दो टेकटोनिक प्लेट्स थी; इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट और दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की इन दोनों प्लेट्स के बीच का कुलिशन और प्रेशर करोड़ों सालों से आज भी जारी है । इंडियन प्लेट के यूरेशियन प्लेट को लगातार पुश करने के कारण इस रीजन में जियोलाजिकल चैंजेस आते रहेंगे और इसी का एक रिजल्ट एवेरेस्ट की हाइट का लगातार बढ़ना है ।