
क्या आप जानते है i phone में “i” का मतलब?
दोस्तों, iphone ipad दुनिया के कुछ सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स में से एक हैं लेकिन क्या आपने कभी इस पर गौर किया है या जानते हैं की एप्पल के इन प्रोडक्ट्स में जैसे की iphone में i का मतलब क्या होता है।एक सिंपल गूगल सर्च आपको 10 सेकंड में इसका जवाब दे देगा लेकिन आपको यह करने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि हमारा काम ही क्या रह जाएगा।
आपको बतादू की एप्पल के प्रोडक्ट में यह i का ओरिजनली मतलब इंटरनेट होता है जो इन डिवाइस की स्मूथ कनेक्टिविटी को दर्शाते हैं। लेकिन फिर I इनकी सारी प्रोड लाइन में जुड़ गया जिस से एप्पल के प्रोडक्ट्स को पहचाना जाने लगा। क्या आप यह जानते थे? अगर नहीं तो एक थम्ब्स उप ज़रूर दे देना भाई को ।