Home सामान्य ज्ञान क्या आप LTE  और volte के बिच का फर्क जानते हैं?

क्या आप LTE  और volte के बिच का फर्क जानते हैं?

दोस्तों, 4 जी स्मार्टफोन्स तो आप सब के पास होगा।  लेकिन क्या आप lte और वोल्ट के बीच का फर्क जानते हैं नहीं न? तभी तो हमारी ज़रूरत पड़ती है। दोस्तों आज बाजार में आ रहे लगभग सभी स्मार्टफोन्स 4 जी वाल्ट या 4 जी lte सपॉर्ट करते हैं। Lte का फुल फॉर्म लॉन्ग टर्म इवोल्यूशनहोता है। भारत में 2012 में एयरटेल ने पहली lte नेटवर्क सेवा की शुरू की थी। सामान्य बोलचाल की भाषा में lte को ही 4 जी कहा जाता है। यह टेक्नोलॉजी आपके स्मार्टफोन में 4 जी इंटरनेट के काम करने में मदद करती है। इस नेटवर्क के साथ आप हाई स्पीड बैंडविथ के इंटरनेट का मज़ा ले सकते हैं।लेकिन इसमें एक कमी यह थी कि अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हों और आपके नंबर पर किसी की कॉल आ जाए तो आपके फ़ोन की इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती थी। कुछ याद आया?

फिर इस इश्यू को सोल्व करने के लिए वाल्ट तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो gaya ।वोल्ट का फुल फॉर्म वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशनहोता है। इस नेटवर्क के साथ अगर आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो कॉल आने की स्थिति में भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड में कोई कमी नहीं आती। 2016 में रिलायंस जियो के इस सर्विस को लांच करने के बाद अब भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया ने भी देश के ज्यादातर टेलिकॉम सर्किल में वाल्ट सेवा शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *