Home कहानी क्या कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर ज़िंदा रह सकता है? 
कहानी - May 24, 2021

क्या कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर ज़िंदा रह सकता है? 

दोस्तोँ सर्दिओं की शाम गरम चाय की चुस्की किसे पसंद नहीं लेकिन क्या कोई इंसान सिर्फ चाय पीकर ज़िंदा रह सकता है? ऐसा हुआ है और यह घटना भी हमारे ही देश की है। मिलिए 44 साल की पिल्ली देवी से जो छत्तीसगढ़ के कोरिया डिस्ट से हैं इनके क़रीबिओं की माने तो पिल्ली देवी ने दशकों से कुछ नहीं खाया है और वह सिर्फ चाय पर ही ज़िंदा हैं।

स्कूल के दिनों में जब इस महिला ने खाना पीना छोड़ा था तब यह पहले चाय बिस्कुट से अपना पेट भरती थी लेकिन अब पिली देवी शाम को एक काली चाय पीकर ही अपना पूरा दिन निकाल लेती हैं। यहाँ तक की पिल्ली देवी के भाई उसे कईं डॉक्टर्स के पास भी लेकर गए लेकिन डॉक्टरों का कहना है की उन्हें कोई मेडिकल समस्या है ही नहीं तो वह इलाज भी करें तो किस चीज़ का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *