
क्या टेस्ला गाड़ी को पानी से धोना एक अच्छा आईडिया है?
टेस्ला गाड़ी को धोना एक अच्छा आईडिया हरगिज़ नहीं है। पानी की बूँद छूते ही कार में शार्ट सर्किट हो जाएगा और बैटरी में आग लग जाएगी। अगर आप भी यही सोचते हैं तो आपको बतादूँ की आप गलत हैं लेकिन आप यही सच माने कम से कम डीजल और पेट्रोल कार मनुफक्चरर्स तो यही चाहते हैं।दोस्तों आपको बतादूँ की रियलिटी में टेस्ला कार भी किसी और कार की तरह ही है लेकिन 10 गुना ज्यादा बेहतर गाडी से इंजन की आवाज़ गायब है, डबल बूट स्पेस है ,पेट्रोल/डीजल का खर्चा नहीं और लुक्स ऐसी की रोड पे यह अलग ही दिखती है ।
दोस्तों रोड पर चलने के कारण यह गाडीयां भी गन्दी होती हैं और इन्हे भी पानी से ही धोया जाता है ऐतियात यह बरती जाती है की इसके सेंसर्स और कैमरा पर हाई प्रेशर पानी न मारा जाए बाकी सब same है। दोस्तों इलेक्ट्रिक कार्स ही फ्यूचर हैं लेकिन ऑइल इंडस्ट्री इतनी बड़ी है और इसमें इतना पैसा इन्वोल्वद है की इसके पावँ उखाड़ने के लिए दुनिया की सरकारों को प्रयासरत होना होगा।