
क्या बियर पीने से मोटे हो जाते हैं ?
दोस्तोँ क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो यह सोचते हैं की बियर पीने से मोटे हो जाते हैं या फिर क्या आप अपने किसी दोस्त की तोंद को देखकर उसे बियर बेल्ली की व्याख्या दे देते हैं। तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की सइंटिफिकली आपकी यह बात सही नहीं है बियर एक अल्कोहलिक ड्रिंक होती है जो गेहूं जाऊ जैसे अनाज को फरमेंट करके बनायी जाती है।
और अगर आप एक बियर की न्यूट्रिशनल इनफार्मेशन पर नज़र डालेंगे तो पाएंगे की बियर की एक बोतल में अल्कोहल प्रोटीन्स कार्बोहाइड्रेट्स और कुछ मइक्रोनुट्रिएंट्स तो होते हैं लेकिन फैट्स नहीं होते। साथ ही बियर से मिलने वाली कैलोरीज को हमारा शरीर खाने से मिलने वाली कैलोरीज की तरह स्टोर नहीं कर सकता लेकिन दोस्तों आप भी जानते होंगे की बियर पीने के दौरान आपका फ़ूड इन्टेक काफी हैवी हो जाता है।
ज्यादातर लोग बियर के साथ लोग फैटी फूड्स जैसे पिज़्ज़ा चिकन विंग्स और फ्राइड चीज़े खाना पसंद करते हैं। तो अब होता क्या है की आपका लिवर तो बिजी हो जाता है आपके शरीर में आयी अल्कोहल को पचाने में तो जो खाने की शक्ल में आप फैट्स लेते हैं वह प्रोसेस हो ही नहीं पाते और assumulate होते जाते हैं आपके बॉडी फैट की शक्ल में। तो डिअर बियर लवर्स अगर आप अब तक यह मान रहे थे की बियर आपकी तोंद बड़ा रही है तो मेरी माने तोह एक बार अपने चखने की कन्सुम्प्शन पर भी गौर करें। बाकी आपकी मर्ज़ी।