
क्या रोबोट्स बन जायँगे इंसान के दुश्मन?
दोस्तों, कई Sci fi movies में हम देखते हैं कि कैसे रोबोट्स इंसानों के लिए खतरा बन जाते हैं। रियल लाइफ में भी कई साइंटिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर सवाल उठाए हैं। लेकिन क्या हम अपने आसपास भी देख नहीं पा रहे कि कैसे मशीन इंसानों का काम आसान बनाने की एवज में उन्हें यूज़ लेस बना रही है । ऐसे कई सेक्टर है जहां या तो यह मशीन कई नौकरियां खा चुकी है या फिर खाने वाली है ।अब तो ऐसा भी होने लगा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रोबोट्स को देश का सिटीजन भी बनाया जाने लगा है।
वह देश सऊदी अरब है जिसने सबसे पहले 2017 में इंसानों जैसी शक्ल वाली रोबोट सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता प्रदान की। सोफिया इंसानों की तरह ही दिखती और बात कर सकती है इसके बारे में सबसे खास बात यह है कि सोफिया प्रोग्राम बिहेवियर नहीं करती बल्कि नई चीजें सीखने और उन्हें करने में भी माहिर है ।
27 अक्टूबर 2017 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव की स्टेज पर सोफ़िया को नागरिकता दी गयी। दोस्तो आप इसके बारे में क्या सोचते हैं नीचे मेरे साथ शेयर करें।