
क्या सच में है कुत्तों का रोना अपशगुन??
दोस्तो लोग कुत्तों का रोना अपशगुन मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की वो ऐसा करते क्यों है। अगर नहीं दोस्तों तो बतादूँ की पेहली बात तो यह है कि कुत्ते रोते नहीं हैं। वो हूल करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे भेड़ियें जंगल में हौल करते हैं। कुत्ते असल में भेड़िओं की ही पालतू बनाई हुई प्रजाति है और इस evolution के बावजूद वुल्फ के कईं ट्रेट्स अभी भी कुत्तों में देखने को मिलते है ।
असल में रात में यह आवाज निकालकर कुत्ते सड़क या फिर इलाके में अपने दूसरे साथिओं तक मैसेज पहुंचते हैं और अपनी लोकेशन का पता भी देते हैं .. इसके अलावा चोट लगने पर , दर्द होने पर या फिर किसी शारीरिक परेशानी के चलते भी यह हौल करते हैं |तो अगली बार कोई कुत्तों के रोने को अपशगुन बताये तो आप इसके पीछे का विज्ञान उन्हें ज़रूर समझा देना |