
क्या सांड सच मे लाल कपड़े को देखकर भड़कता है?
कई देश जैसे स्पेन में ऐसे खेल भी खेले जाते हैं जिसमें लाल रंग का कपडा दिखाकर सांडों को भड़काया जाता है और उनके गुस्से की नुमाइश की जाती है। दोस्तों आप भी यही सोचते होंगे की सच में वो सांड लाल कपडे की देखकर भड़क रहा है लेकिन सच्चाई तो यह है कि लाल रंग देखकर सांड का भड़कना महज एक बहाना है। वास्तव में सारे मवेशियों की तरह सांड भी कलर ब्लाइंड होता हैं। वो लाल तो क्या किसी भी रंग को देख ही नहीं सकता। लाल रंग के कपडे पर उसके भड़कने का कारण कपडे का लाल रंग नहीं कपड़े को हिलाए जाने का तरीका है। एक ख़ास तरीके से जब उस कपडे को सांड के सामने हिलाया जाता है तब वह उससे भड़क जाता है और हिलाने वाले व्यक्ति की ओर दौड़ पड़ता है।