
क्या सेलिब्रिटीज सुरक्षित नहीं हैं??
आपने दुनिया के बड़े बड़े वर्ल्ड लीडर्स के अलावा सेलिब्रिटीज की सिक्योरिटी में भी कईं मुस्तैद एजेंट्स को लगे हुए देखा होगा | हालाँकि दुनिया के ज्यादातर देशों में सेलिब्रिटीज को नेताओं की तरह मुफ्त में सिक्योरिटी नहीं मिलती और वह अपनी कमाई का एक हिस्सा अपनी प्रोटेक्शन के लिए भी खर्च करते हैं |
लेकिन कभी कभार इनकी लाखों रूपए की फूलप्रूफ सिक्योरिटी भी इन स्टार्स के साथ अनहोनी होने से बचा नहीं पाती | ऐसा ही एक वाक्य हुआ अक्टूबर 2016 में अमेरिकन मॉडल किम कार्दशियन वेस्ट के साथ | दरअसल वो अपनी पूरी फॅमिली के साथ पेरिस फैशन वीक अटेंड करने के लिए पेरिस गयी हुई थी , जब उनके साथ उनके ही होटल में लूटपाट हो गयी|
5 आदमी पुलिस की ड्रेस में किम के होटल रूम में घुसे और गन पॉइंट पर उनकी सारी जेवेल्लरी और केश को उड़ा कर ले गए , यही नहीं उन्होंने किम के हाथ और पेर बाँधकर , उसे बाथरूम में बंद भी कर दिया और यह सब तब हुआ जब किम के पर्सनल बॉडीगार्ड उनकी दो बहेनो केली और केंडल के साथ एक क्लब में गए हुए थे |किम बाद में अपने बॉडीगार्ड की सिक्योरिटी एजेंसी को फायर करने के साथ साथ 6 मिलियन US डॉलर्स के लिए issue भी कर दिया | बड़े लोग बड़ी बातें खैर|