
क्या हमारे पुरवाज़ों के पास ऐसा ज्ञान था जो अब हमारे पास नहीं है?
दोस्तों क्या हमारे पुरवाज़ों के पास ऐसा ज्ञान था जो अब हमारे पास नहीं है? हैरानी होगी जब आप जानेंगे की उत्तराखंड का केदारनाथ तेलंगाना का कालेश्वरम आंध्रप्रदेश का कालहस्ती तमिलनाडु का एकंबरेश्वर चिदंबरम और रामेश्वरम हमारे देश के अलग अलग प्रान्त में स्थित इन सभी प्राचीन शिव मंदिरों को एक सीधी भौगोलिक रेखा में बनाया गया था! लेकिन सवाल यह उठता है 4000 साल पहले यह मुमकिन हो कैसे पाया ! लोकेशन और पोजीशन मापने की जो उन्नत तकनीकें हमारे पास आज है वह तो तब थी भी नही। केदारनाथ और रामेश्वरम के बीच 2383 किमी की दूरी है। लेकिन ये सारे मंदिर इसी सीरियल में पड़ते है। किसने बनाये कैसे बनाये कोई नहीं जानता हम जानते हैं तो बस इतना की हर हफ्ते आना है और दुनिया के बारे में कुछ नया सीखना है।