
क्या है अमेरिका के इस बंकर के अंदर?
दोस्तों अमेरिका में हाल ही में हुई जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद वहां के लोगों द्वारा काफी विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके बाद ये खबर भी आई की अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प को सिक्योरिटी ऑफिशल्स वाइट हाउस के बंकर में ले गए थे! लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की यह कौनसा बंकर है और इसके अंदर क्या होता है नहीं जानते तो बतादूँ की इस बंकर को pos यानि प्रेसिडेंटिअल इमरजेंसी ऑपरेशन्स सेंटर भी केहते है। यह वाइट हाउस के ईस्ट विंग के नीचे अंडरग्राउंड फैसिलिटी है जो इमरजेंसी सिचुएशन में अमेरिकन प्रेसिडेंट और दूसरे हाई ऑफिशल्स को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गयी है!
इस बंकर का निर्माण सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान अमेरिकन प्रेसिडेंट रोसवैल्ट ने करवाया था और यह इतना सिक्योर है कि अगर कोई वाइट हाउस पर नुक्लेअर केमिकल या रेडियोलॉजिकल वेपन से भी हमला करता है इस स्थिति में भी बंकर पर कोई असर नहीं होगा ये एक फाइव स्टोरी बिल्डिंग जितना गहरा है और इसमें एमेर्जेंसी से निपटने के लिए हमेशा फ्रेश खाने पानी और ऑक्सीजन सप्लाई जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं! इसके अलावा यह भी माना जाता है की यह बंकर वाइट हाउस के नीचे मौजूद कईं सुरंगो से कनेक्टेड है जिनकी मदद से प्रेसिडेंट की इमरजेंसी लीव भी मुमकिन है। है न कमाल की सिक्योरिटी।