क्या है चीनी पुलिस को मिले हुए इन चश्मे की कमाल की बात?
दोस्तों, चीन ने अपनी पुलिस को ऐसी हाईटेक गॉगल्स दी हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। क्योंकि यह चश्मा ऐसी फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी से लैस है जो हमें कई साईफाई मूवीस में देखने को मिल चुकी है। चीन ने सुरक्षा और अपने यहां अपराध को खत्म करने के लिए बेहद कड़ा सिस्टम बनाया है। चाइनीस पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह चश्मा कोई आम चश्मा नहीं है बल्कि बेहद खास चश्मा है इस चश्मे की मदद से किसी भी संदिग्ध आरोपी की सारी जानकारी पुलिस को उसे देखने बाहर से ही मिल जाती है ।
फेस डिटेक्शन जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इलेक्ट्रॉनिक गॉगल्स किसी भी चीनी नागरिक का एड्रेस पुलिस ऑफिसर को पहले ही बता देता है । इसमे एक एचडी कैमरा लगा हुआ है जो रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है। और यह चश्मा पुलिस हैडक्वाटर्स के साथ-साथ, चीन के अपराधियों के डेटा बैंक से भी connect रहता है ।इसको पहनने के बाद अगर पुलिस किसी भी इंसान की तरफ देखती है तो अगर वह व्यक्ति किसी अपराध में वांटेड है तो चाइनीस पुलिस को इसकी जानकारी तुरंत मिल जाती है। है ना कमाल की बात,चीन भी चीन ही है।