Home सामान्य ज्ञान क्या है टाटा सूमो गाडी के नाम के पीछे की कहानी ।

क्या है टाटा सूमो गाडी के नाम के पीछे की कहानी ।

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि टाटा की मशहूर कार टाटा सूमो का नाम टाटा के ही एक सीनियर एम्प्लोयी के नाम पर रखा गया था ? अगर नहीं, तो जानिये इस कमाल की कहानी को जो है टाटा मोटर्स के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित, सुमंत मूलगाओकार की, जो टाटा मोटर्स के MD थे। उनके बारे में एक किस्सा बहुत मशहूर है कि वो अपना लंच अक्सर सड़क किनारे ढाबों पर ट्रक ड्राइवर्स के साथ करते थे; जिस दौरान वो उनसे ट्रक में आने वाली दिक्कतों के बारे में बात करते और जो भी फीडबैक वैल्युएबल लगता उसे अपनी बैक ऑफिस टीम के साथ साझां करते। यही नहीं, टाटा इलेक्ट्रिकल एंड लोकोमोटिव कंपनी टेल्को के सीईओ के पद के तौर पर उन्होंने कंपनी को उस मुकाम पे पहुँचाया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। तभी तो जब टाटा ने अपनी पहली मल्टी यूटिलिटी व्हीकल मार्किट में उतारी तो उसका नाम सुमंत मूलगाओकार के इनटिअल्स को  लेकर सूमो रख दिया।  किसी भी एम्प्लोयी के लिए किसी कंपनी की यह आज तक की सबसे बड़ी रिकग्निशन थी।तो अगर अब कोई आपसे कहे की टाटा सूमो का कुछ भी लेना देना सूमो रेसलर्स से है तो उन्हें इसका सटीक जवाब ज़रूर बता देना। साथ ही अगर आप इस factifying एक्सपीरियंस पर पहली बार निकले हैं तो सब्सक्राइब करना न भूले फैक्टीफाइड हिंदी के यूट्यूब चैनल को और अगर हफ्ते की एक वीडियो से आपका मन नहीं भरता तो अभी like करें फैक्टीफाइड हिंदी के फेसबुक पेज को डेली अमेजिंग उपदटेस के लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *