Home शिक्षा क्या है  मर्सेडीज़ गाडी के लोगो का मतलब ?

क्या है  मर्सेडीज़ गाडी के लोगो का मतलब ?

दोस्तों आप सभी ने मर्सेडीज कार्स को सड़क पर सरपट दौड़ते देखा होगा आप में से कईं इसे ज़िन्दगी में खरीदने का सपना भी देखते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं की मर्सेडीज ऑटोमोबाइल कम्पनी अपनी कार्स पर जिस लोगो का इस्तेमाल करती है उसका मतलब क्या है |अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं।

मर्सेडीज़ के लोगो में दिख रहे ये तीन पॉइंटस लैंड एंड एयर याने की धरती पानी और हावा को रिप्रेजेंट करते है। इस लोगो का डिज़ाइन यह सोचकर किया गया था की भविष्य में वो लैंड, पानी और एयर तीनो जगह चलने वाले प्रोडक्टस या व्हीकल्स बनाएँगे और इन तीनो जगह अपनी बादशहत कायम करेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *