
क्या है मुंबई के भिंडी बाजार के पीछे की कहानी ?
दोस्तों, यह फैक्ट माया नगरी मुंबई से। मुझे यकीन है की आपने मुंबई के भिन्डी बाजार का नाम तो सुना ही होगा लेकिन दोस्तों आपको बतादूँ की अगर आप सोचते हैं की भिन्डी की सब्ज़ी पर ही इस बाजार का यह नाम पड़ा है या फिर यह की इसका भिंडी की सब्ज़ी से कुछ लेना देना है तो आपको बतादू की ऐसा कुछ भी नहीं है।
दोस्तों भिंडी बाजार साउथ मुंबई का एक बहुत पुराना बाजार है। लेकिन नाम के मुताबिक इस बाजार का भिंडी की सब्जी से कोई लेना देना नहीं है दरअसल ब्रिटिश जमाने में इस जगह का मूल नाम बिहाइंड द बाजार था जो कि मुंबई में रहने वाले हिंदुस्तानियों की देसी जुबान पर आते आते भिंडी बाजार हो गया।