समुद्र के पास वाले इन छोटे जीवों की खास बात
Home शिक्षा क्या है समुद्र के पास वाले इन छोटे जीवों की खास बात?

क्या है समुद्र के पास वाले इन छोटे जीवों की खास बात?

दोस्तों आपने मुंबई की मरीन ड्राइव पर  समुद्र किनारे पड़े इन अजीब से शेप वाले कंक्रीट पॉड्स को देखा होगा। आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की इन्हे टेट्रापोड़स कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की यह वह किसलिए रखे गए हैं।

अगर नहीं तो बतादूँ की यह वहां समुद्र की लहरों के प्रकोप को कम करने के लिए रखे गए हैं और यह समुन्दर से लगी हुई सड़क या दूसरी किसी इमारत को लहरों से बचाने में कारगरहै बनावट में ही इनकी खूबी छिपी हुई है के बिच स्टेबल रहने के लिए यह पॉड्स बड़ी ही आसानी से इंटरलॉकेड पोजीशन में आ जाते हैं।

 इंसानो के एक छोटे से फ़ायदे के लिए जैसे की एम्बैंक्मेंट और रोड बचाने में तो ये बड़े काम के हैं , लेकिन प्राकृतिक रूप से ये इन्वायरॉन्मेंट को नुक्सान पहुंचाते हैं।

क्योंकि समुद्र की लहरों का ये प्राकृतिक तरीक़े से निस्पदंन होने से रोकते हैं पॉड्स इन तेज़ लहरों के साथ किनारे की ओर आने वाले समुद्री जीवों की चोट का और उनकी मौत का कारण बनते हैं जिस कारण कईं देशों में इन्हें बन भी किया गया है!

तो क्या इन टेट्रापोड़स के बारें में बताकर आप अपने दोस्तों को इम्प्रेस नहीं करना चाहते। ऐसे सभी माएंडब्लोइंग फैक्ट्स के लिए अभी सब्सक्राइब करें फैटिफ़िएड हिंदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *