
क्या होगा जब हम अंतरिक्ष में गोली चलाएंगे?
दोस्तों आप जानते ही होंगे कि किसी भी बुलेट या गोली को फायर करने के लिए उसमें मौजूद गनपाउडर या प्रोपेलेंट में आग लगानी पड़ती है जिसकी वजह से एक धमाके की वजह से ही बुलेट बन्दूक से तेजी से बाहर निकलती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की स्पेस में गोली चलाने पर क्या होगा!
दोस्तों सबसे बेसिक चीज़ यह है की आग लगाने के लिए हमें चाहिए ऑक्सीजन । पर स्पेस में ऑक्सीजन न होने के बावजूद भी आर्टिफीसियल ऑक्सिडाईजर्स की मदद से गनपाउडर में आग लगाई जा सकती है और बुलेट को शूट किया जा सकता है।
सबसे पहला फर्क यह होगा की जब हम पृथ्वी पर गोली चलाते हैं तो एक आवाज़ के साथ गोली बन्दुक से बहार निकलती है । पर स्पेस में वैक्यूम की वजह से वहाँ गन को शूट करने पर कोई आवाज नहीं आएगी क्योंकि साउंड वेव्स को ट्रेवल करने के लिए कोई न कोई मध्यम चाहिए होता है और वैक्यूम में साउंड वेव्स ट्रेवल नही कर पातीं! इसी वजह से स्पेस में गोली बंदूक से फायर अगर हो भी जाए तोह भी कोई आवाज़ नहीं आएगी!
दूसरा यह कि जब हम पृथ्वी पर गोली चलाते हैं तो ग्रेविटी और एयर फ्रिक्शन की वजह से उसपर कईं एक्सटर्नल फोर्सेज भी लगती हैं जिनकी वजह से कुछ टाइम बाद उसकी स्पीड कम हो जाती है और एक फिक्स्ड डिस्टेंस ट्रेवल करने के बाद वो रुक जाती है। पर अगर बात करें स्पेस की तो वहां न तो ग्रेविटी है और न ही एयर जिस वजह से बुलेट पर कोई भी एक्सटर्नल फ़ोर्स नहीं लगती और न ही रुक पाती है।
इसका सीधा और सिंपल मतलब निकालें तो बुलेट इनफिनिट टाइम के लिए ट्रेविल करेगी और तब तक नहीं रुकेगी जब तक उसके रास्ते में कोई एस्टेरोइड या कोई प्लेनेट नहीं आ जाता।