
क्यों अव्वल आने वाले एक घोरे को रेस से निकाल दिया गया|
दोस्तों आप ने फिल्मों में या टीवी पर कई बार घोड़ो की रेस देखी होगी। यह अमीरों का खेल है और रेस का घोडा इस दुनिया में सबसे मेहेंगा जानवर भी माना जाता है! इन्ही रेसिंग हॉर्सेज का एक किस्सा आपसे मैं साझा करना चाहता हूँ। दोस्तों आपको विश्वास नहीं होगा रियल लाइफ में एक घोड़े को सिर्फ इसलिए रेसेस से रिटायर कर दिया गया क्यूंकि रेसिंग ट्रैक पर उसके रहते कोई भी और घोडा रेस नहीं जीत पाता था इतना ही नहीं बाद में जब उसके बच्चे हुए तो वो भी रेसिंग ट्रैक पर बांकी घोड़ों से अव्वल निकले और उसके बाद उस घोड़े के वंशजों को भी हमेशा हमेशा के लिए रेस में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया।
दरअसल जिस घोड़े की बात मैं यहाँ कर रहा हूँ उसका नाम सर आर्ची था। सर आर्ची एक अमेरिकी थोरबर्ड नस्ल का घोडा था जो अपने समय के सबसे बेहतरीन रेसहॉर्सस में से एक माना जाता था।