
क्यों आती है आपकी उँगलियों में झुर्रियां ?
दोस्तों नदी में नहाने के बाद हमारे हाथ और पैरों की उँगलियों हों या फिर कपडे धोने के बाद हमारी माओं के हाथ आपने भी गौर किया होगा की पानी में ज्यादा देर रहने के बाद हमारे हाथों पर झुर्रियां सी पड़ जाती हैं लेकिन क्या कभी सोचा है ऐसा क्यों ?
अगर नहीं सोचा तो बतादूँ की यह हमारी शरीर की क्रमागत उन्नति का भाग है।हमारे हाथ और पैरों की अंगुलिओं पर एक चिकनी चमड़ी होती है जिसे glabrous कहते है।तो होता क्या है की जब हाथ बहुत देर तक पानी में रहता है, तो दिमाग पानी में डूबे हुए हिस्से की तरफ एक न्यूरल मैसेज भेजता है।
इस मैसेज से ग्लबरौस के नीचे स्थित हाथ की नसें सिकुड़ जाती हैं। लेकिन जैसा की मैंने बताया की यह चमड़ी बहुत ही मुलायम और चिकनी होती है, इसी के चलते नसों के सिकुड़ने पर चमड़ी इन नसों पर एक गीले कपड़े की तरफ चिपक जाती है और हमारी चमड़ी हमे झुर्रीदार नज़र आती है।तो अगली बार ऐसा हो जाएँ तो घबराने की ज़रूरत नहीं, यह स्वाभाविक है।