
क्यों आती है हमारी हड्डियों में से कट-कट की आवाज़?
दोस्तोँ क्या आपको कभी अचानक चलने उठने और बैठने से घुटनों या कोहनी की हड्डियों से कट–कट की आवाज आई है? कईं लोगों को लगता है कि इस आवाज के आने का मतलब यह होता है कि हड्डियां कमजोर हो चुकी हैं। लेकिन सच क्या है?
हड्डियों से आने वाली इस आवाज का क्या मतलब है और इसके क्या नुकसान हैं आईये जानते हैँ। दोस्तोँ, जोड़ों से आने वाली इस आवाज को मेडिकल भाषा में क्रेपिटस कहा जाता है। और यह आवाज़ जोड़ों के अंदर रहने वाले द्रव में हवा के छोटे छोटे बुलबुले फूटने के कारण आती है ।
कई बार जोड़ों के बाहर मौजूद मांसपेशियों के टेंडन या लिगामेंट्स की रगड़ के कारण भी ये आवाज आती है। यह आवाजें घुटने से अक्सर आती तो रहती हैं लेकिन दर्द नहीं देतीं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसका मतलब यह हरगिज़ नहीं कि हड्डियां कमजोर हैं या शरीर में कैल्शियम की कमी है। हड्डियों से कट-कट की आवाज आने का मतलब है कि उसकी हड्डियों में हवा ज्यादा है। इस हवा की वजह से ही हड्डियों के जोड़ों में एयर बबल्स बनते हैं और फूटते हैं।