
क्यों टांगी जाती हैं कंटीली तारों पर बियर की बोतलें?
हम भारतीय हमेशा से ही अपने जुगाड़ के लिए जाने जाते है! रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में हम अपने आस पास ऐसे कईं जुगाड़ देखते हैं. इन्ही में से एक है कंटीली तारों पर बोतल टांगने का जुगाड़। दोस्तों, क्या आप जानते हैं की फेंसिंग में कहीं कहीं बोत्तलें क्यों टांगी होती हैं और यह किस काम आती है?अगर नहीं जानते तो आपको बता दूँ की ऐसी तारों पर बोतल ज्यादातर आर्मी की एस्टाब्लिशमेंट्स वाले इलाकों या फिर बॉर्डर पर टांगी जाती हैं और यह दो दो की जोडियों में तार से बंधी जाती हैं।
होता क्या है की जब कोई तारों को छूता है तो यह बोत्तलें बजने लगती हैं जिस से जवान चौकन्ने हो जाते हैं उन्हें पता लग जाता है कि कोई दुश्मन तारों से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है। कोहरे के टाइम पर यह देसी अलार्म हमारी सिक्योरिटी फोर्सेज की और भी ज्यादा मदद करता है। खैर ऐसे ही इन्फॉर्मेशनल फैक्ट्स से भरपूर वीडियोस देखते रहने के लिए हमारा चैनल फैटिफ़िएड हिंदी सब्सक्राइब करना मत भूलेगा।