
क्यों दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने 10000 ऊंटों को गोली मार कर मरवा दिया?
क्या आप जानते हैं कि दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने इसी साल 10000 ऊंटों को गोली मार कर मरवा दिया? सोशल मीडिया पर कईं पोस्ट्स वायरल भी हुई जिसमें यह बताया गया की 10000 ऊंटों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह बहुत ज्यादा पानी पी रहे थे। दोस्तों आपको बता दूँ कि यह सच है। हालांकि ऊंट ऑस्ट्रेलिया के नेटिव नहीं है फिर भी 10 लाख की तादाद में यह पूरे ऑस्ट्रेलिया में फैले हुए हैं।
1840 में इन्हे समुंद्री जहाजों पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लाया गया था। तब यह यहाँ के रेतीले इलाके में सामान और लोगों को धोने के लिए सही थे लेकिन अब 200 साल बाद यह इस कांटिनेंट पर एक पेस्ट प्रॉब्लम बन चुके हैं क्यूंकि यह ऊंट यहाँ के नेटिव जीवों और लोगों के साथ ऑस्टेलिए के लिमिटेड रिसोर्सेज के लिए कपट कर रहे हैं। इस इलाके में अक्सर पानी की तलाश में घरों में घुस जाते हैं बाड़ें तोड़ देते हैं और इमारतों को नुक्सान पहुंचाते हैं। इन्ही सब के चलते ही स्टेट ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया के इंडिगेनुऔस एल्डर्स ने इन 1000 ऊंटों को हेलीकाप्टर से गोली मारने का फैसला किया। दोस्तों इंसान सोचता है यह पृथ्वी उसकी जागीर है लेकिन प्रकृति का एक जीव उसे घर में बंद करने के लिए काफी है।