
क्यों नहीं लगता रेल की पटरी पर कभी भी जंग?
क्या आप जानते हैं की रेल की पटरी मे जंग क्यो नहीं लगता जबकि वह 24 घंटे हवा- पानी में रहती है? नहीं जानते न, मैं बताता हूँ दोस्तो, दरसल पटरियों में इस्तेमाल होने वाला स्टील आम स्टील नहीं होता इसमें मजबूती और जंग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए कईं तरह के एलिमेंट्स इसमें ऐड कए जाते हैं! आमतौर पर रेलवे लाइन्स में हैडफील्ड मैंगनीज स्टील का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे 12 से 14 प्रतिशत मैंगनीज ऐड किया होता है! इसी वजह से रेल की पटरी में ज़ंग नहीं लगता। हालांकि रेलवे कोच व माल डिब्बा में इस्तेमाल होने वाला स्टील बाज़ार में उपलब्ध स्टील जैसा ही होता है लेकिन इसमें भी कुछ मात्रा में कॉपर मिले होने के कारण और ठीक तरह से पैन्ट होने के कारण इसमें जंग नही लगता।