
क्यों पेट्रोल पंप के पेट्रोल का पाइप पारदर्शी नही होता।
दोस्तों, क्या कभी आपने सोचा है कि पेट्रोल पंप पर जिस पाइप से तेल भरा जाता है वह पारदर्शी क्यों नहीं होती? लेकिन दोस्तों, सबसे पहले मै आपको बता दूं कि हम और आप जिसे पाइप के नाम से जानते हैं दरअसल उसे hose कहते हैं।पाइप स्टिफ होती है जबकि hose फ्लेक्सिबल होती है ।
जब भी किसी ज्वलनशील पदार्थ के रखरखाव सप्लाई, ट्रांसपोर्ट की बात आती है तो उसकी खूबसूरती का ध्यान रखने की जगह सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है । पेट्रोल ज्वलनशील होता है और जरा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है इसलिए सुरक्षा के लिए hose ऐसे मटेरियल से बनाई जाती है जिसमें पेट्रोल फ्लो होने के कारण static चार्ज पैदा ना हो। hose को nitril रबर (NBR) , PVC , और दूसरे केमिकल्स से ट्रीट किया जाता है और जिस पर मौसम और केमिकल्स का असर ना के बराबर होता है। hose को मजबूती प्रदान करने के लिए इसके ऊपर को जाली स्टील coil के साथ रेनफोर्स किया जाता है यह सब करने के बाद उसका रंग पारदर्शी रहना नामुमकिन है। यही वजह है कि इन्हें पारदर्शी नहीं बनाया जाता।