
क्रिकेट के मैदान पर इतनी सारी पिचिस क्यों बनाई जाती हैं?
दोस्तों ,आपने क्रिकेट मैच के दौरान देखा होगा की मैदान पर दो या उस से ज्यादा पि्चेस बनी होती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की जब एक ही पिच पर मैच खेलना होता है तो इतनी पिचेस बनाने के पीछे मकसद क्या है?वहीँ दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं की मैच के दौरान पिच खराब होने पर इन पिचेस को बैकअप के तौर पर रखा जाता है तो आप गलत हैं।
दरसल इनमें से हर एक पिच को अलग अलग मानकों के मुताबिक बनाया जाता है और इनका इस्तेमाल भी अलग अलग ही होता है जैसे कि नेट प्रैक्टिस के लिए अलग पिच होती है घरेलू क्रिकेट के लिए अलग और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अलग पिच का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए क्रिकेट के मैदान पर अधिक पिच बनाये जाते हैं। चूंकि सिंगल ग्राउंड घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ नेट प्रैक्टिस की जरूरतों को पूरा करता है इसलिए कई पिचों की जरूरत होती है।