
गूगल रियल टाइम ट्रैफिक का पता कैसे लगा लेता है।
दोस्तोँ आपने भी कभी न कभी गाडी में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया होगा और जिन्होंने किया होगा वो यह भी जानते होंगे की गूगल मैप्स नेविगेशन के साथ साथ आपको आपके रास्ते में मिलने वाले ट्रैफिक की जानकारी भी देता है। तो क्या आपने कभी सोचा है की गूगल रियल टाइम ट्रैफिक का पता कैसे लगा लेता है।
अगर नहीं तो बतादूँ की यह मुमकिन भी आपके उसी मोबाइल फ़ोन की वजह से हो पाता है जिस पर आप यह एप्प इस्तेमाल करते हैं। तो जैसा की आप जानते हैं की हर स्मार्टफोन चाहे वो एंड्राइड हो या फिर आई फोन उसमे गूगल मैप्स एप्प आपको देखने को मिल ही जाएगी और आप यह भी जानते होंगे की हज़ारों लाखों लोग इस एप्प के ज़रिये गूगल को अपनी रियल टाइम लोकेशन लगातार भेज रहे होते हैं!
अब होता क्या है की गाडिओं में बैठे लोगों के सेलफोन्स की लोकेशन और स्पीड का इस्तेमाल गूगल ट्रैफिक और रोड कंडीशंस को एनालाइज करने के लिए करता है इसके अलावा गूगल मैप्स ने अपने इतने के ऑपरेशन में होने की वजह से ऐसे चार्ट्स भी बनाये हैं जिनसे यह पता चलता है की किसी रूट पर ट्रैफिक कम और कब ज्यादा रहता है। इन आंकड़ों की मदद से ही गूगल आपके रास्ते में आने वाले ट्रैफिक को सटीकता से प्रेडिक्ट कर पाता है। तो क्या समझे?