
चीनी मार्शल आर्टिस्ट जो हैं अपने हाँथ से हीट जनरेट करने के लिए मशहूर !!
दोस्तों कुंग फू ताई ची और कीगोंग जैसे मार्शल आर्टस के ग्रैंडमास्टर झोउ टिंग ज्यू अपने हाथों की हथेलियों से हीट generate करने की अद्भुत क्षमता के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।
ऐसा माना जाता है की उनकी हथेलियों से पैदा होने वाली हीट वाटर के बॉइलिंग पॉइंट के आसपास होती है जिससे आप किसी पानी को बॉईल तो नहीं कर सकते लेकिन उसे गर्म होता देख सकते हैँ। इसके आलावा झोउ टिंग जु में एक और अद्भुत क्षमता है की वह अपने शरीर का वजन पैरो से अपने चेस्ट पर बड़ी ही आसानी से शिफ्ट कर लेते हैं और यही वजह है की वो एक पतली सी कागज के शीट पर भी खड़े हो जाते हैं। उन्हें चीन में बहुत सम्मान दिया जाता है। उन्हें द ज्वेल ऑफ़ चाइना और ट्रेजर ऑफ़ द नेशन जैसे खिताब भी मिल चुके हैँ। माइंड कण्ट्रोल और कंसंट्रेशन के जिस लेवल को इस शक़्स ने अर्जित किया है ,वो हैरतअंगेज़ कर देता है । तो दोस्तों आप इस शख्स के बारे में क्या सोचते हैं कमैंट्स में जरूर शेयर करें।